नमस्कार मित्रो आज हम आपको PFI Full Form in Hindi के बारे  में बताने वाले है अक्सर कई लोगो को इसके बारे में पता नही होता की पीएफआई किसे कहते है और पीएफआई का पूरा नाम क्या होता है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है इसमें हम आपको पीएफआई से जुडी बेहद ही खास जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले है.

PFI Full Form in Hindi

हाल में सभी लोगो को पीएफआई के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है अगर आपको पीएफआई के बारे में पता नही है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए PFI Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.

PFI Full Form in Hindi

पीएफआई को लेकर हर व्यक्ति में मन में अलग अलग प्रकार के सवाल होते है एवं ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की पीएफआई का पूरा नाम क्या होता है तो हम सबसे पहले आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • PFI Full Form in English – Popular Front of India
  • PFI Full Form in Hindi – पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

यह एक इस्लामिन चरमपंथी संगठन है जिसकी स्थापना 22 नवम्बर 2006 में की गयी थी इसके बाद से ही यह संगठन काफी ज्यादा चर्चा में आने लगा एवं यह संगठन पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज उठाता है और लोगो को जागरूक करने का कार्य करता है.

पीएफआई किसे कहते है

पीएफआई एक इस्लामिक संगठन है जो पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाता है और यह लोगो को जागरूक करता है की सभी लोगो को अपने हक़ के लिए बोलना चाहिए अगर तुम्हारी आवाज बुलंद होगी तो दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हे दबा नहीं पाएगी इन्ही कारणों से यह संगठन कम समय में काफी ज्यादा चर्चा में आने लगा एवं हाल में यह संगठन भारत के कई अलग अलग क्षेत्रो में कार्य कर रहा है.

इस संगठन की शुरुआत केरल राज्य के कालीकट में हुई थी एवं हाल में इस संगठन का मुख्यालय दिल्ली के शाहीन भाग में स्थित है यह एक इस्लामिक संगठन होने के कारण इसकी सभी गतिविधियाँ मुस्लिमों के इर्द-गिर्द ही रहती है एवं इस संगठन को मुस्लिम समुदाय से इतना ज्यादा समर्थन प्राप्त हो रहा है की बहुत ही कम समय में इस समुदाय ने भारत के 23 अलग अलग राज्यों में अपना स्थान बना लिया है, इस संगठन को मुस्लिम के अलावा पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों  से भी काफी ज्यादा समर्थन प्राप्त हो रहा है.

पीएफआई का मुख्य उद्देश्य क्या है

पीएफआई को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मिशन 2047 है, मिशन 2047 का अर्थ है की सन् 2047 तक पुरे देश को एक मुस्लिम राष्ट्र बनना एवं इसके लिए यह संगठन एक के बाद एक हर एक राज्य में अपना संगठन स्थापित कर रहा है और हर राज्य के मुस्लिमो को इस संगठन से जोड़कर अपने मिशन को कामयाब करने का प्रयत्न कर रहा है

इस संगठन के लोग अच्छे से जानते है की पढ़े लिखे लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले इसलिए यह इस संगठन के लोग मुख्य रूप से उन लोगो को टारगेट करते है जो कम पढ़े लिखे होते है एवं जो आर्थिक रूप से काफी ज्यादा कमजोर होते है क्युकी इस तरह के लोग बहुत ही जल्दी इनकी बातो में आ जाते है और इनके निर्देशानुसार कार्य करने लग जाते है.

इस संगठन में कुछ चुनिंदा लोगो को ही चुना जाता है एवं जिन लोगो को इस संगठन के द्वारा चुना जाता है उन्हें बादमे कराटे, मार्शल आर्ट और हथियार  चलाने जैसी ट्रेनिंग दी जाती है व नारेबाजी करने का तरीका भी सीखाया जाता है इस संगठन के द्वारा उन लोगो को पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाती है जो इस संगठन के लिए चुने जाते है एवं हाल ही में NIA के द्वारा केरल, बिहार, झारखंड, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी.

पीएफआई की फंडिंग कैसे होती है

किसी भी संगठन को चलाने के लिए फंडिंग बहुत ही महत्वपूर्ण होती है ठीक उसी प्रकार से पीएफआई भी फंडिंग के आधार चलने वाला संगठन है इस संगठन को किसी भी चीज के लिए पाकिस्तान और तुर्की से फंडिंग दी जाती है एवं जाँच में यह साबित हुआ है की पाकिस्तान और तुर्की से पीएफआई को फंडिंग के तौर पर 83 लाख रूपए 3 अलग अलग बैंक अकाउंट में भेजे गया है एवं पुलिस का मानना है की जल्दी ही इस संगठन के ऊपर नियंत्रण नहीं किया गया तो आगे चलकर यह बहुत ही बड़ी मुसीबत बन साकता है.

पीएफआई के अन्य फुल फॉर्म

पीएफआई के अन्य भी कई प्रकार के फुल फॉर्म है इस शब्द का इस्तमाल हर एक क्षेत्र में अलग अलग प्रकार से किया जाता है ऐसे में हम आपको इसके कुछ सबसे पोपुलर फुल फॉर्म के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

  • Pay For Inclusion
  • Profits From Illness
  • Pride Fowler Industries
  • Pelican Financial Inc.
  • Private Finance Initiative
  • Paws For Independence
  • Public Finance Initiative
  • Provisional Full Internet
  • Programmable Function Input
  • Programmable Fuel Injection
  • Paul Fletcher International
  • Prison Fellowship International

यह सभी पीएफआई की अलग अगल फुल फॉर्म होती है एवं हर एक क्षेत्र में इस शब्द का अलग अलग रूप से इस्तमाल किया जाता है आपको इसके सभी फुल फॉर्म के बारे में जानकारी पता होनी चाहिए.

इस आर्टिकल में हमने आपको PFI Full Form in Hindi के बारे में जानकारी बताने का प्रयत्न किया है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.

पिछला लेखMBA Full Form in Hindi? एमबीए क्या है एवं एमबीए कैसे करें
अगला लेखSDM Full Form in Hindi? एसडीएम का पूरा नाम क्या है व एसडीएम कैसे बने

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें