नमस्कार मित्रो आज हम आपको IPS Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है हाल में कई लोगो का सपना होता है की वो एक आईपीएस बने एवं इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते है पर कई लोगो को आईपीएस के बारे में अधिक जानकारी नही होती की आईपीएस का पूरा नाम क्या होता है और आईपीएस कैसे बनते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है इसमें हम आपको आईपीएस से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.
हाल में हर व्यक्ति को आईपीएस के बारे में जानकारी होनी बहुत ही जरूरी है अगर आपका सपना आईपीएस बनने का है तो ऐसे में आपको आईपीएस से जुडी जानकारी होनी बेहद ही आवश्यक है इस आर्टिकल में हम आईपीएस क्या होता है और आईपीएस कैसे बनते है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है आईपीएस के बारे में जानने के लिए IPS Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके.
- DNA Full Form in Hindi? DNA का पूरा नाम क्या है एवं DNA किसे कहते है
- ED Full Form in Hindi? ED क्या है एवं ED के कार्य कौन कौनसे है
- MBBS Full Form in Hindi? MBBS क्या होता है एवं MBBS कैसे करें
- MLA Full Form in Hindi? MLA किसे कहते है एवं MLA कैसे बने?
- PHD Full Form in Hindi? PHD क्या होता है एवं PHD कैसे करें
IPS Full Form in Hindi
आईपीएस पुलिस विभाग का अधिकारी लेवल का पद होता है जिसकी नियुक्ति यूपीएससी के द्वारा की जाती है एवं यह पद आईएएस के लेवल का होता है आईपीएस से जुडी अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- IPS Full Form in English – Indian Police Service
- IPS Full Form in Hindi – भारतीय पुलिस सेवा
आईपीएस पद की स्थापन सन् 1948 में ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद ही गयी थी एवं यह पुलिस विभाग का बहुत ही प्रतिष्ठित और उच्च श्रेणी वाला पद होता है आईपीएस अधिकारी को किसी भी जिले में एसपी के रूप में नियुक्ति दी जाती है जो की पुरे जिले के पुलिस विभाग का वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होता है.
आईपीएस में आवेदन कैसे करें
अगर आप आईपीएस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए यूपीएससी ( यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ) के द्वारा साल में एक बार आवेदन निकाले जाते है इसके आवेदन की जानकारी आप यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट, समाचार पत्र, इन्टरनेट और रोजगार समाचार आदि के माध्यम से प्राप्त कर सकते है जब भी इसके आवेदन जारी होते है तो इसके बाद आप इसमें ऑनलाइन आवेदन करके आईपीएस के रूप में अपना कैरियर बना सकते है.
आईपीएस के लिए शैक्षिक योग्यता
अगर आपको आईपीएस बनना है तो इसके लिए आपका किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविधालय से स्नातक उतीर्ण होना आवश्यक है आप किसी भी विषय से स्नातक करने के बाद आईपीएस के लिए आवेदन कर सकते है एवं अगर किसी कैंडिडेट ने स्नातक की परीक्षा दी हुई है लेकिन उसका रिजल्ट अभी तक नही आया है तो वो भी आईपीएस में आवेदन करने योग्य माना जायेगा.
आईपीएस बनने के लिए शारीरिक योग्यता
आईपीएस बनने के लिए कुछ आवश्यक शारीरिक योग्यता भी रखी गयी है जिन्हें आपको पूरा करना आवश्यक है अगर आप इसके द्वारा रखी गयी शारीरिक योग्यता को पूरा करते है तभी आप इसमें आवेदन करने योग्य माने जायेगे इसके लिए शारीरिक योग्यता निम्न प्रकार से रखी गयी है.
- पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई न्यूनतम 165 सेमी होनी आवश्यक है
- महिला उम्मीदवार की लम्बाई न्यूनतम 150 सेमी होनी आवश्यक है
- पुरुष उम्मीदवार की छाती 84 सेमी होनी आवश्यक है
- महिला उम्मीदवार की छाती 79 सेमी होनी आवश्यक है
- स्वास्थ्य आँखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए
- कमजोर आँखों का विजन 6/12 या 6/9 होना चाहिए
आईपीएस बनने के लिए उम्र सीमा
आईपीएस बनने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 32 वर्ष तक होनी आवश्यक है तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है एवं आरक्षित वर्गों को उम्र में नियमानुसार छुट देने का भी प्रावधान होता है, आरक्षित वर्गों को उम्र में निम्न प्रकार से छुट प्रदान की जाएगी.
- ओबीसी वर्ग के आवेदकों को उम्र में 3 वर्ष की छुट दी जाएगी
- एससी एसटी वर्ग के आवेदकों को उम्र में 5 वर्ष की छुट दी जाएगी
आईपीएस की परीक्षा कितनी बार दे सकते है
अगर आप आईपीएस की परीक्षा देना चाहते है तो आपको एग्जाम लिमिट की जानकारी होनी आवश्यक है की एक कैंडिडेट कितनी बार आईपीएस की परीक्षा दे सकता है तो हम आपको इसकी एग्जाम लिमिट के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- जनरल वर्ग के उम्मीवार आईपीएस की परीक्षा 6 बार दे सकते है
- ओबीसी वर्ग के उमीदवार आईपीएस की परीक्षा 9 बार दे सकते है
- एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवार आईपीएस की परीक्षा असीमित बार दे सकते है
आईपीएस की चयन प्रक्रिया
जब आप आईपीएस में आवेदन करते है तो इसके बाद आपको इसकी चयन प्रक्रिया को पूरा करना होता है इसकी चयन प्रक्रिया में सफल होने के बाद ही आप एक आईपीएस अधिकारी बन सकते है इसकी चयन प्रक्रिया 3 अलग अलग चरणों में रखी गयी है जो की निम्न प्रकार से है.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- इंटरव्यू
आईपीएस की प्रारंभिक परीक्षा
जब आप आईपीएस में आवेदन करते है तो इसके बाद सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसमें सभी आवेदनकर्ता हिस्सा लेते है एवं इसमें आपको 2 प्रश्न पत्र दिए जाते है जो की 200 – 200 अंको के होते है इस प्रकार से यह परीक्षा कुल 400 अंको की होती है एवं इस परीक्षा में आपको ओंजेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते है एवं यह केवल क्वालीफाई परीक्षा होती है इसमें आपको जो अंक प्राप्त होगे वो आपकी मेरिट में नही जोड़े जायेगे.
आईपीएस की मुख्य परीक्षा
जब आप प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इसमें आपके कुल 9 पेपर होते है जिसमे से 2 पेपर भाषा के होते है और 7 पेपर मेरिट के होते है इस परीक्षा में आपको ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के सवाल पूछे जाते है इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी तभी आप इस परीक्षा को क्लियर कर पायेगे इस परीक्षा के प्रश्न पत्र निम्न प्रकार से होते है.
पेपर | विषय | अंक |
पेपर A | हिंदी भाषा | 300 |
पेपर B | अंग्रेजी ( English ) | 300 |
पेपर 1 | Essay | 250 |
पेपर 2 | जनरल स्टडीज़ – I | 250 |
पेपर 3 | जनरल स्टडीज़ – II | 250 |
पेपर 4 | जनरल स्टडीज़ – III | 250 |
पेपर 5 | जनरल स्टडीज – IV | 250 |
पेपर 6 | Optional Subject: पेपर – I | 250 |
पेपर 7 | Optional Subject: पेपर – II | 250 |
लिखित परीक्षा का कुल योग | 1750 |
साक्षात्कार ( Interview ) | 275 |
कुल अंक | 2025 |
आईपीएस का इंटरव्यू
जब आप मुख्य परीक्षा में सफल हो जाते है तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें एक पेनल के सामने आपको इंटरव्यू देना होता है जो की लगभग 45 मिनिट तक का होता है एवं आईपीएस का इंटरव्यू 275 अंको का होता है इसमें आपको जो अंक प्राप्त होते है वो आपकी मेरिट में भी जोड़े जाते है इसलिए इसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयत्न करना चाहिए.
आईपीएस की ट्रेनिंग
जब आपका इंटरव्यू पूरा हो जाता है तो इसके बाद एक मेरिट जारी की जाती है इसमें सभी कैंडिडेट को उनके अंको के आधार पर अलग अलग रैंक दी जाती है एवं जिन कैंडिडेट का आईपीएस पर के लिए चयन होता है उन्हें बादमें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है एवं सबसे पहले कैंडिडेट को LBSNAA में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.
यहाँ से फाउंडेशन का कोर्स पूरा होने के बाद आईपीएस कैंडिडेट को दराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकेडमी (SVPNPA) में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है वहां पर आपको आईपीएस से जुडा पूरा कार्य सिखाया जाता है एवं जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती है तो इसके बाद आपको सम्बंधित पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है.
आईपीएस का वेतन
आईपीएस पुलिस विभाग की अधिकारी लेवल को पोस्ट होती है इसलिए इनका वेतन काफी अच्छा होता है इन अधिकारीयों को 56,100/- रूपए से लेकर 225,000/- रूपए तक का वेतन दिया जा सकता है एवं इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी को अन्य कई प्रकार की सुविधाए और भत्ते आदि भी प्रदान किये जाते है एवं ध्यान रखे की आईपीएस अधिकारी को पुलिस विभाग में अलग अलग पोस्ट पर नियुक्ति दी जाती है इसलिए इनका वेतन इनकी पोस्ट के ऊपर निर्भर करता है.
- SSC Full Form in Hindi? SSC क्या होता है और SSC में नौकरी कैसे पाए?
- UPSC Full Form in Hindi? यूपीएसी क्या है एवं इसमें नौकरी कैसे प्राप्त करें
- AM PM Full Form in Hindi? AM PM क्या होता है एवं इसका पूरा नाम क्या है
- CDS Full Form in Hindi? सीडीएस किसे कहते है एवं सीडीएस कैसे बने
- HIV Full Form in Hindi? HIV क्या होता है एवं HIV का पूरा नाम क्या है
इस आर्टिकल में हमने आपको IPS Full Form in Hindi के बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें और इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है.