आज हम आपको GDP Full Form in Hindi के बारे में बताने वाले है अक्सर जीडीपी के बारे में सुनते ही लोगो के मन में अलग अलग प्रकार के सवाल आने लगते है की आखिर यह जीडीपी होता क्या है या जीडीपी किसे कहते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है इससे आपको जीडीपी से जुडी पूरी जानकारी विस्तृत रुप से पता चल जाएगी.
हाल में हर एक व्यक्ति को जीडीपी के बारे में पता होना बेहद ही आवश्यक है क्युकी इस प्रकार की जानकारी आपके जीवन में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है एवं जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें जीडीपी के बारे में विशेष रूप से पता होना चाहिए क्युकी कई बार परीक्षा में इससे जुड़े सवाल पूछे जाते है ऐसे में जीडीपी किसे कहते है और इसका महत्त्व क्या होता है इसके बारे में आपको पता होना चाहिए इसके बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए GDP Full Form in Hindi आर्टिकल को ध्यान से पढ़े.
- RIP Full Form in Hindi? RIP का पूरा नाम क्या है एवं RIP शब्द कहा बोला जाता है
- LLB Full Form in Hindi? एलएलबी क्या होता है और एलएलबी कैसे करें
- IAS Full Form in Hindi? IAS क्या पूरा नाम क्या है एवं IAS कैसे बने
- HIV Full Form in Hindi? HIV क्या होता है एवं HIV का पूरा नाम क्या है
- IPS Full Form in Hindi? आईपीएस किसे कहते है एवं आईपीएस कैसे बने
GDP Full Form in Hindi
आज के समय में हर एक देश अपनी तरक्की करना चाहता है ऐसे में हर एक देश में दिन प्रतिदिन नए नए उद्योग लगाए जा रहे है जिससे की देश का विकास किया जा सके ऐसे में जीडीपी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसके बारे में अन्य जानकारी बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.
- GDP Full Form in Hindi – सकल घरेलू उत्पाद
- GDP Full Form in English – Gross Domestic Product
आज के समय में हर एक देश किसी न किसी तरह से एक दुसरे देश के ऊपर निर्भर है एवं हमारे देश में जिन चीजो का उत्पादन नहीं होता वो चीजे हम दुसरे देशो से आयात करते है और जिन चीजो का हमारे देश में उत्पादन करते है उन्हें अन्य देशो में निर्यात करते है इस प्रकार से हर एक देश किसी न किसी कारण से एक दुसरे के साथ जुडा हुआ है.
जीडीपी क्या होता है
जीडीपी के माध्यम से किसी भी देश की तरक्की को नापा जाता है और यह पता किया जाता है की कौनसा देश कितनी ज्यादा तरक्की कर रहा है एवं कोई भी देश दिवालिया होता है तो उसका पता भी उस देश की जीडीपी से ही चलता है ऐसे में किसी भी देश के लिए वहां की जीडीपी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है यह जीडीपी मुख्य रूप से आयात और निर्यात के ऊपर निर्भर होती है.
हर एक देश को किसी भी प्रकार के उत्पादन के लिए कच्चे माल की जरुरत होती है जैसे हमारे देश में कोई उत्पादन करना हो और उसका कच्चा माल यहाँ पर ना हो तो उसे हमारा देश अन्य देशो से आयात करता है वही जिन चीजो का उत्पादन हमारे देश में होता है और उस चीज की अन्य किसी देश को आवश्यकता होती है तो हम उस चीज का निर्यात करते है इस प्रकार से हर एक देश एक दुसरे को किसी न किसी प्रकार का माल आयात निर्यात करता है.
जीडीपी का महत्त्व क्या है
जीडीपी कई तरीके से महत्वपूर्ण होती है ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना चाहिए की आखिर यह जीडीपी होती क्या है या इसका महत्त्व क्या होता है तो हम आपको इससे जुडी कुछ खास जानकारी बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में जीडीपी का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है.
- जीडीपी के अंतर्गत खर्च निवेश में होने वाले के खर्च , सरकारी खर्च और शुद्ध निर्यात सभी को शामिल किया जाता है इसलिए इसके जीडीपी में सभी प्रकार के खर्चे की जानकारी प्राप्त हो जाती है.
- जीडीपी की गणना आय, व्यय या मूल्य-वर्धित दृष्टिकोण के द्वारा की जाती है.
- जीडीपी कभी भी निर्दोष नही होती यह महत्वपूर्ण कारको को नजरअंदाज करती है.
जीडीपी की गणना कैसे की जाती है
जीडीपी की गणना व्यय दृष्टिकोण के माध्यम से की जा सकक्ति है इसमें किसी भी विशेष अवधि में खर्च हुआ उसका कुल योग – या मूल्य – वर्धित दृष्टिकोण का इस्तमाल करके जीडीपी की गणना की जाती है एवं व्यय पर आधारित जीडीपी के द्वारा वास्तविक और नाममात्र दोनों मूल्यों का उत्पादन किया जाता है.
जीडीपी की गणना करने का सूत्र GDP = C + I + G + (X – M होता है जिसके माध्यम से देश के सकल घरेलू उत्पाद की गणना बहुत ही आसान तरीके से की जा सकती है एवं जीडीपी में नागरिको के पुरे उत्पादन को नापा जाता है जिसमे विदेश में रहने वाले नागरिक भी शामिल होते है हालांकि इसमें विदेशी लोगो को शामिल नहीं किया जाता है.
एक बात आपको हमेशा विशेष रूप से ध्यान रखनी चाहिए की जीडीपी की गणना साल में एक बार की जाती है जबकि जीएनपी की गणना प्रत्येक 3 माह में एक बार की जाती है एवं भारत की वर्त्तमान जीडीपी ग्रोथ रेट करीब 23.9% के आसपास है जो काफी अच्छी जीडीपी मानी जाती है.
- MBA Full Form in Hindi? एमबीए क्या है एवं एमबीए कैसे करें
- PFI Full Form in Hindi? पीएफआई किसे कहते है एवं इसका पूरा नाम क्या है
- SDM Full Form in Hindi? एसडीएम का पूरा नाम क्या है व एसडीएम कैसे बने
- BTS Full Form in Hindi? बीटीएस का पूरा नाम क्या है एवं बीटीएस किसे कहते है
- CV Full Form in Hindi? सी.वी किसे कहते है एवं सी.वी. कैसे बनाये